अत्तूर रवि वर्मा का हाल ही में निधन हुआ, वे किस भाषा के कवि व अनुवादक थे?
उत्तर – मलयालम
अत्तूर रवि वर्मा मलयालम भाषा के जाने-माने कवि तथा अनुवादक थे, उनका निधन 26 जुलाई, 2019 को केरल के थ्रिस्सुर में हुआ। उन्होंने अपने जीवनकाल में एज़ुथाचन पुरस्कारम, आशान अवार्ड, केरल साहित्य अकादमी अवार्ड, केंद्र साहित्य अकादमी अवार्ड जैसे पुरस्कार जीते हैं। उनकी प्रमुख रचनाएँ इस प्रकार हैं : कविता, अत्तूर रवि वर्मायेडे कविताकल, जे.जे. चिला कुरिप्पुकल, ओरु पुलिमराथिन्ते कथा, नाले मत्तोरू नल मातरम, रंदम यमनगलुड़े कथा तथा पुथुनानूरु इत्यादि।