अनिल सोनी बने WHO फाउंडेशन के सीईओ
हाल ही में भारतीय मूल के अनिल सोनी को WHO फाउंडेशन का सीईओ नियुक्त किया गया है। वे 1 जनवरी, 2020 को पदभार संभालेंगे। गौरतलब है कि वे WHO फाउंडेशन के पहले सीईओ होंगे।
इससे पहले अनिल सोनी Viatris नामक हेल्थकेयर कंपनी में कार्य करते थे। इससे पहले वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और MDG हेल्थ अलायन्स के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मैकिंजी और हार्वर्ड कॉलेज से की है। 2005 से 2010 के बीच उन्होंने क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के सीईओ के रूप में भी कार्य किया।
WHO फाउंडेशन
WHO फाउंडेशन एक स्वतंत्र एजेंसी है, इसका मुख्यालय जिनेवा में है। इस एजेंसी की स्थापना मई 2020 में विश्व की सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए की गयी थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने वाली संस्था है। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी। इसके 193 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। इसका उद्देश्य विश्व के लोगो के स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा करना है। स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में इसका मुख्यालय स्थित है। भारत भी इसका सदस्य देश है भारत की राजधानी दिल्ली में इसका भारतीय मुख्यालय स्थित है।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Anil Soni , Anil Soni WHO Foundation , Australian Square Kilometre Array Pathfinder in Hindi , Viatris , WHO , WHO Foundation , WHO Foundation CEO , WHO फाउंडेशन , अनिल सोनी , विश्व स्वास्थ्य संगठन