“अभिज्ञानशाकुन्तलम्” नाटक के रचयिता कौन है?
“अभिज्ञानशाकुन्तलम्” नाटक के रचयिता महाकवि कालिदास है| इसमें राजा दुष्यन्त तथा शकुन्तला के प्रणय, विवाह, विरह, प्रत्याख्यान तथा पुनर्मिलन की कहानी का वर्णन किया गया है| इस नाटक का अनुवाद प्राय: सभी विदेशी भाषाओँ में किया जा चुका है|