अभिनेता बिक्रमजीत कँवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का निधन
1 मई, 2021 को प्रसिद्ध अभिनेता बिक्रमजीत कँवरपाल का निधन हो गया, वे 52 वर्ष के थे। गौरतलब है कि वे कोविड-19 से संक्रमित थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है।
बिक्रमजीत कँवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal)
बिक्रमजीत कँवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का जन्म हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था। उनके पिताजी द्वारकानाथ कँवरपाल भारतीय सेना के अफसर थे, उन्होंने 1963 में कीर्ति चक्र भी हासिल किया था। बिक्रमजीत कँवरपाल ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। वे 1989 में भारतीय सेना में कमीशन हुए थे। वर्ष 2002 में वे भारतीय सेना से मेजर के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2003 में बॉलीवुड में अपने करियर कि शुरुआत की।
बिक्रमजीत कँवरपाल की कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में इस प्रकार हैं : पेज 3, पाप, कॉर्पोरेट, डॉन, अतिथि तुम कब जाओगी, नॉकआउट, आरक्षण, मर्डर 2, जोकर, जब तक है जान, शौर्य, 1971, ज़ंजीर, हीरोइन, 2 स्टेट्स, प्रेम रत्न धन पायो, द गाजी अटैक इत्यादि।
बिक्रमजीत कँवरपाल के कुछ प्रसिद्ध टीवी शो/वेब सीरीज इस प्रकार हैं : स्पेशल ऑप्स, 24, किस्मत, क्राइम पट्रोल-दस्तक, अदालत, दीया और बाती हम, सियासत, तेनालीरामा इत्यादि।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Bikramjeet Kanwarpal , Bikramjeet Kanwarpal Death , G.P. Mathur , Shaurya , Special Ops , द्वारकानाथ कँवरपाल , बिक्रमजीत कँवरपाल