अमेरिका ने गद्दाफी से लॉकरबी धमाके के आरोपियों को सौंपने की मांग कब की थी?
अमेरिका ने गद्दाफी से लॉकरबी धमाके के आरोपियों को सौंपने की मांग 14 नवंबर 1991 में की थी| इन आरोपियों को अमेरिका में 193 मामलों में दोषी पाया गया था। इसमें तीन मामले ऐसे थे, जिनमें मौत की सजा हो सकती थी। स्काटलैंड में लीबिया के इन आरोपियों के खिलाफ हत्या और षड़यंत्र के मामले में वारंट जारी किया गया था। ये मामले दिसंबर 1988 के पैन-एम विमान 103 में हुए धमाकों से संबंधित थे। जब विमान लंदन से न्यूयार्क जा रहा था।, तभी स्कॉटलैंड के लॉकरबी में विमान में धमाके हुए थे। इस विमान में सवार 259 लोगों की मौत हो गई थी।