अमेरिका ने ग्रेनाडा पर हमला कब किया था?
अमेरिका ने ग्रेनाडा पर हमला 25 अक्टूबर 1983 में किया था| अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई कर कैरिबिआई द्वीप ग्रेनाडा के दो एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया था। यह कार्रवाई तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के आदेश पर क्यूबा द्वारा प्रशिक्षित सैनिकों के खूनी संघर्ष में तख्तापलट के बाद की गई थी। विद्रोही सैनिकों ने बगावत कर ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री मोरिस बिशप और उनके 13 सहयोगियों की हत्या कर दी थी। इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका का तर्क था कि उसने ग्रेनाडा के पड़ोसी जमैका और बारबाडोस की अपील पर सैन्य कार्रवाई की थी, जिन्हें डर था कि ग्रेनाडा के विद्रोह से क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।