अमेरिका में हाईवे नंबरिंग का सिस्टम कब शुरू किया गया था?
अमेरिका के हाईवे नंबरिंग का सिस्टम 3 मार्च 1925 में शुरू किया गया था| अमेरिका ने ये व्यवस्था अपनाते हुए तय किया था कि अब से हर हाईवे का अपना एक नंबर होगा। उस नंबर से ही उस हाईवे की पहचान होगी और उसका रूट तय होगा। स्टेट और फेडरल हाईवे अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। इसी के साथ अमेरिका में हाईवे के रखरखाव के लिए अलग विभाग बनाया गया और विशेष समिति गठित की गई थी। नंबरिंग से पहले एक हाईवे जिस-जिस स्टेट से होकर गुजरता था, हर वो स्टेट उस हाईवे को अलग-अलग चिह्न दे देता था। इससे लंबी यात्राएं करने वाले लोगों को रास्ते पहचानने में भ्रम होता था। इसी के बाद हाईवे नंबरिंग सिस्टम शुरू किया गया था, जिसकी मदद से लोग एक हाईवे पकड़कर बिना भ्रमित हुए लंबी दूरी तक जा सकें।