अम्राबाद टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – तेलंगाना
वन व पर्यावरण मंत्रालय के अधीन वन सलाहकार समिति (FAC) ने हाल ही में तेलंगाना के अम्राबाद टाइगर रिज़र्व में यूरेनियम की खोज के लिए मंज़ूरी की सुझाव दिया है। संशोधित प्रस्ताव में अम्राबाद तथा उदुमिल्ला क्षेत्र में 76 किलोमीटर के क्षेत्र में यूरेनियम की खोज के लिए अनुमति मांगी गयी है।