अर्थ ऑवर डे कब मनाया जाता है?
अर्थ ऑवर डे प्रतिवर्ष 25 मार्च को मनाया जाता है| अर्थ ऑवर डे विश्वभर में बिजली बचाओ आयोजन के रूप में मनाया जाता है| अर्थ ऑवर डे का उद्देश्य सिर्फ बिजली बचाने के लिए नही बल्कि पूरे पर्यावरण के लिए लोगों सजग करना है| अर्थ ऑवर डे की शुरुआत वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर द्वारा की गई थी|