‘आकाश’ क्या है?
‘आकाश’ स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नोलॉजी से लैस जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है| आकाश मिसाइल में रेडियो तरंगो के आधार पर अपने लक्ष्य को भेदने के लिए स्वदेशी तकनीक युक्त प्रणाली का प्रयोग किया गया है| इस मिसाइल की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है| यह लगभग 55 किलोग्राम तक का आयुध ले जाने में सक्षम है| इसकी मारक क्षमता को सटीक करने के लिए इसमें रेमजेट रॉकेट सिस्टम इस्तेमाल किया गया है, जो ऑटोपायलट सिस्टम से लैस है|