आत्मनिर्भर भारत मिशन के लिए 1 अरब डॉलर का ऋण देगा न्यू डेवलपमेंट बैंक
भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने 16 दिसंबर, 2020 को 1 अरब डॉलर के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऋण का उपयोग मनरेगा योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए किया जाएगा।
मुख्य बिंदु
यह कार्यक्रम COVID-19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए सरकार की सहायता करेगा। यह प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM) कार्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक रिकवरी में भी मदद करेगा।
इस ऋण समझौते से आर्थिक गतिविधि और रोजगार सृजन में आसानी होगी। इससे ग्रामीण मांग में वृद्धि होने के आसार हैं। यह ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निर्धन लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, जिसमें शहरों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं जो अपनी आजीविका खो चुके हैं।
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का गठन, 15 जुलाई 2014 को ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) की सरकारों के मध्य हुए समझौते के तहत किया गया है। इस बैंक के गठन का उद्देश्य ब्रिक्स और दूसरे उभरते बाजार , विकासशील देशों के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना है। जिसके जरिए आधारभूत संरचनाओं का विकास और दूसरे विकास सम्बन्धी परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाए जा सकते हैं। न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में है। वर्तमान में न्यूडेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन ब्राज़ील के मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो हैं।
Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
Tags:Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan , BRICS , COVID-19 महामारी , Marcos Prado Troyjo , NDB , NDB UPSC , New Development Bank , New Development Bank for UPSC , New Development Bank in Hindi , आत्मनिर्भर भारत , आत्मनिर्भर भारत मिशन , न्यू डेवलपमेंट बैंक
Comments