आपातकालील औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?
नई दिल्ली
नई दिल्ली में उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायुड ने आपातकालील औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थिति में फर्स्ट ऐड की विधि से अवगत करवाना है तथा उनके फर्स्ट ऐड प्रदान करने के बारे में प्रशिक्षण देना है।