इंडियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान का अपहरण कब किया गया था?
इंडियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान का अपहरण 10 सितंबर 1976 में किया गया था| इस विमान को 6 अपरहणकर्ता दिल्ली से लीबिया ले जाना चाहते थे, लेकिन फ्लूरल ख़त्म होने की वजह से विमान को लाहौर में उतारना पड़ा गया था| लाहौर में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी इस विमान अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने में कामयाब रहे थे| इसमें बैठे 83 यात्री सुरक्षित स्वदेश लौट गये थे|