‘इंडियन रेलवे – द वैविंग ऑफ़ ए नेशनल तैपेस्ट्री’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
‘इंडियन रेलवे – द वैविंग ऑफ़ ए नेशनल तैपेस्ट्री’ नामक पुस्तक को संयुक्त रूप से बिबेक देवरॉय (सदस्य निति आयोग), संजय चड्ढा (संयुक्त सचिव, वाणिज्य मंत्रालय) और विधाकृष्णमूर्ति ने लिखा है| इस पुस्तक में भारत में रेलवे का ऐतिहासिक विकास तथा छोटी-छोटी घटनाओं का का वर्णन किया गया है| वर्ष 1853 से पूर्व में शुरू हुई वाणिज्यिक यात्री रेल का जिक्र भी किया गया है| यह पुस्तक रेलवे के इतिहास पर लिखी गई अत्यंत प्रासंगिक पुस्तक है|