इंदिरा गाँधी- ए लाइफ इन नेचर पुस्तक के लेखक कौन है?
इंदिरा गाँधी- ए लाइफ इन नेचर पुस्तक के लेखक जयराम रमेश है| इस पुस्तक में कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में तौर पर पहचान रखने वाली भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा के प्रकृति के अगाध प्रेम का वर्णन किया गया है|