इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन कहाँ पर स्थित है?

इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ियों की चोटियों पर स्थित है| यह गार्डन 90 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है| इस गार्डन में कम से कम 13 लाख ट्यूलिप बल्बह एक बार में खिलते हैं। यह गार्डन, शालीमार गार्डन, निशात बाग, चश्मह – ए – शाही गार्डन और अन्यक मुगल गार्डन के पास ही स्थित है। यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *