इजरायल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता कब हुआ था?

इजरायल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता 26 अक्टूबर 1994 में हुआ था| दोनों देशों के बीच 46 साल से युद्ध चल रहा था। इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री यिज्जाक रेबिन और जॉर्डन के सुल्तान हुसैन ने इसरायल-जॉर्डन सीमा पर स्थित वादी अराबा के रेगिस्तान में समझौते पर दस्तखत किए थे। इस समझौते को विश्वभर के टीवी चैनलों पर प्रसारण किया गया था| इस समझौते के साथ जॉर्डन, मिस्र के बाद इजरायल के साथ रिश्ते सुधारने वाला दूसरा अरब मुल्क बन गया था।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *