इलेक्टोरल बॉण्ड क्या है?

इलेक्टोरल बॉण्ड एक राजनीतिक दल को दान करने के लिए एक पारदर्शी टूल है| दाता इस बांड को डिजिटल या चेक के माध्यम से भुगतान करके खरीद सकता है फिर, जो राजीनीतिक दल जिसके लिए दाता ने दान दिया है| इन बांडों को अपने बैंक खातों के माध्यम से नकद में वापस ले सकते है| इसका उद्देश्य है कि दान दाता दान करने के लिए बैंकिंग मार्ग का इस्तेमाल करे, ताकि जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा उसकी पहचान बनी रहे|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *