उदंती वन्य जीवन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उदंती वन्य जीवन अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिलें में स्थित है| यह अभयारण्य जंगली भैंसों की बहुतायत के लिये प्रसिद्ध है। उदंती वन्य जीवन अभयारण्य में मानव द्वारा निर्मित अनेक तालाब भी है| इसकी स्थाकपना ‘वन्यि जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972’ के तहत 1983 में की गई थी। यह अभयारण्य लगभग 232 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।