उन्नत भारत अभियान के लिए किस IIT ने ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है?
उत्तर – IIT कानपूर
ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में “उन्नत भारत अभियान” के लिए IIT कानपूर के साथ समझौता किया है। “उन्नत भारत अभियान” केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल है। उन्नत भारत अभियान के लिए IIT कानपूर में उत्तर प्रदेश के 15 प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों को एकत्रित किया है। यह सभी संस्थान कॉमन सर्विस सेंटर के साथ मिलकर गाँव के विकास के लिए कार्य करेंगे। IIT कानपूर ने पांच गाँवों को गोद लिया है : हृदयपुर, बैकंथपुर, ईश्वरगंज, प्रतापपुर हरी तथा सक्सुपुर्वा। यह गाँव कानपूर के निकट स्थित है।