उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत 780 नए हवाई यातायात मार्गों को मंजूरी दी गयी
भारत सरकार ने घोषणा की कि उसने उड़ान क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत 780 नए हवाई यातायात मार्गों को मंजूरी दी है।
मुख्य बिंदु
- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने लोकसभा को बताया कि योजना के शुरू होने के बाद देश में 359 रूट खोले गए हैं।
- उड़ान योजना के तहत 59 नए हवाई अड्डे स्थापित किए गए हैं।
- मंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन गतिविधियों में वृद्धि के साथ, कार्गो हैंडलिंग सेवाओं का भी तेजी से विकास हुआ है।
- कोविड महामारी के दौरान, एयरलाइंस के माध्यम से कार्गो हैंडलिंग भी 2% से बढ़कर 19% हो गई है।
- देश में कार्गो ऑपरेटरों की संख्या 28 हो गई है।
उड़ान योजना (UDAN Scheme)
इस योजना को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। उड़ान (UDAN – उड़े देश का आम नागरिक) भारत सरकार की एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास योजना है। यह योजना हवाई यात्रा को व्यापक और किफायती बनाने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी ताकि देश का आम नागरिक इसका लाभ उठा सके। इस योजना में देश भर में नौकरी में वृद्धि, राष्ट्रीय आर्थिक विकास और हवाई परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने की भी परिकल्पना की गई है। उड़ान योजना सरकार की राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (National Civil Aviation Policy) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस योजना को राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जाता है। इस योजना के तहत बहुत से नवगठित क्षेत्रीय उड़ान मार्गों को मौजूदा मार्गों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत हवाई अड्डों और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे को भी विकसित किया जाएगा।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs for UPSC , Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , IAS Current Affairs , Jyotiraditya Scindia , UDAN Scheme , UDAN Scheme for UPSC , UDAN Scheme in Hindi , उड़ान योजना , ज्योतिरादित्य सिंधिया