एंड्यूरोमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले पहले भारतीय मयंक वैद किस राज्य से हैं?
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मयंक वैद एंड्यूरोमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले विश्व के 44वें तथा भारत के पहले व्यक्ति बन गये हैं। वे एकल वर्ग में इस ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले एशियाई व्यक्ति हैं।