एक्रोनिस नामक फर्म के ‘विश्व साइबर सुरक्षा सप्ताह सर्वेक्षण’ के अनुसार पिछले वर्ष कितनी प्रतिशत कंपनियों को डाटा हानि हुई थी?

उत्तर – 42%

स्विटज़रलैंड स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी Acronis ने हाल ही में ‘2020 विश्व साइबर सुरक्षा सप्ताह सर्वेक्षण’ के उद्घाटन संस्करण का अनावरण किया। इस सर्वेक्षण के अनुसार 42% कंपनियों ने डाटा हानि हुई। इसके अनुसार डाटा सुरक्षा की पारंपरिक रणनीति अब साइबर सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावी नहीं हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *