‘एन आर्डनिरी लाइफ : इ मेमाँयर’ पुस्तक किस अभिनेता की आत्मकथा है?
‘एन आर्डनिरी लाइफ : इ मेमाँयर’ पुस्तक बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आत्मकथा है| इस पुस्तक में सिद्दीकी के जीवन के अनछुए पहलुओं और शोहरत की गलियों तक पहुंचने के सफ़र का वर्णन किया गया है| यह पुस्तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पत्रकार एवं लेखिका रितुपर्णा चटर्जी ने मिलकर लिखी है|