एफिल टावर किस देश में स्थित है?
एफिल टावर पेरिस में स्थित है| इसका निर्माण गुस्ताव एफिल ने करवाया था इसलिए इस टावर का नाम गुस्ताव एफिल के नाम पर एफिल टावर रखा गया था| एफिल टावर को मेटल की मदद से बनाया गया है, इसलिए यह ठंड के मौसम में लगभग 6 इंच तक सिकुड़ जाता है| यह 986 मीटर ऊँचा है| एफिल टावर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लिफ्ट के द्वारा ही जाया जा सकता है। यह मंजिल चारों और से कांच से बनी हुई है इस मंजिल पर हे गुस्ताव एफिल का ऑफिस भी स्थित है, ये कांच का बना हुआ है। ऑफिस में गुस्ताव एफिल की मोम की मूर्ती भी रखी हुई है।