एलिजाबेथ ब्लैकवेल को मेडिकल की डिग्री कब दी गई थी?
एलिजाबेथ ब्लैकवेल को मेडिकल की डिग्री 23 जनवरी 1849 में दी गई थी| एलिजाबेथ अमेरिका में मेडिकल की डिग्री हासिल करने वाली पहली महिला थी| उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी थी, क्योंकि उस समय अमेरिका में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं था। मेडिकल डिग्री के बाद जब उन्होंने अस्पतालों में जॉब के लिए अप्लाई किया, पर महिला होने की वजह से उन्हें किसी ने भी नौकरी पर नहीं रखा। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने यूरोप के कॉलेजों में अप्लाई किया तो वहां भी उन्हें निराशा ही मिली। आखिर में उन्हें लॉ मेटरनिटी अस्पताल में जॉब मिल गई थी| एलिजाबेथ का निधन 30 मई 1910 में हुआ था|