‘ऑपरेशन मेघदूत’ का स्मरणोत्सव भारतीय सेना द्वारा हर साल 13 अप्रैल को किस दिन के रूप मनाया जाता है?
उत्तर – सियाचिन दिवस
13 अप्रैल, 2020 को भारतीय सेना ने सियाचिन दिवस मनाया। इस दिन को “ऑपरेशन मेघदूत” के तहत भारतीय सेना के साहस को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन दुश्मन से सफलतापूर्वक मातृभूमि की सेवा करने वाले सियाचिन योद्धाओं का सम्मान करता है।