ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित रमणिकलाल सोलंकी, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – पत्रकारिता
गुजराती भाषा के पत्रकार और यूनाइटेड किंगडम में एशियाई मीडिया के अग्रणी, रमणिकलाल सोलंकी का हाल ही में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित जन्मभूमि समूह के अखबारों के लंदन संवाददाता के रूप में कार्य किया। वे गरवी गुजरात पत्रिका और एशियन मीडिया ग्रुप के संस्थापक-संपादक भी थे। उन्हें 1997 में यूनाइटेड किंगडम के शाही सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) और 2007 में सर्वोच्च सम्मान – CBE से सम्मानित किया गया था।