ओलिंप कंपनी, जो हाल ही में अपने कैमरा व्यवसाय से बाहर निकल गयी है, किस देश में स्थित एक प्रसिद्ध कंपनी है?
उत्तर – जापान
जापानी कैमरा ब्रांड ओलंपस 1936 से कैमरा, लेंस, ऑडियो रिकॉर्डर और संबंधित सामान बनाने के व्यवसाय में है। हाल ही में, उसने अपना पूरा कैमरा कारोबार जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (JIP) को बेचने का फैसला किया है। JIP ने पहले Sony का VAIO कंप्यूटर व्यवसाय खरीदा था।