कम्युनिकेशन एवं ऑब्जर्वेशन सीएन टावर कहाँ पर स्थित है?
कम्युनिकेशन एवं ऑब्जर्वेशन सीएन टावर टोरंटो में स्थित है| 1976 में बना यह टावर लगातार 32 वर्ष यानी 2007 तक दुनिया का सबसे ऊंचा फ्री-स्टैन्डिंग स्ट्रक्चर था। अब यह तीसरे स्थान पर है। इसके नाम में सीए का मतलब ‘कैनेडियन नेशनल’ रेलवे कंपनी से है, जिसने इसे बनाया था। बाद में रेलवे ने इसे वहीं की संस्था को सौंप दिया, जो अब इस टावर का संचालन करती है।