‘कासिनी’ क्या है?
‘कासिनी’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा)का खोजी यान है| इसे शनि ग्रह और उसके रहस्मय वलयों तथा चंद्रमाओं की अहम जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया था| ‘कासिनी’ ने अंतरिक्ष में 7.9 अरब किमी लंबी यात्रा की तथा शनि के सात नए चंद्रमाओं (उपग्रह) मिथोन, पैलीन, पॉलीडयूसेस, डैफनिस, एंथे, ऐगियोन और एस 2009 की खोज की थी| ‘कासिनी’ ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर तरल मिथेन के समुद्र होने का पता लगाया तथा वृहस्पति ग्रह के करीब से गुजरते हुए उसकी 26 हजार तस्वीरें भी खीची थी| हाल ही में ‘कासिनी’ यान को 11 लाख 30 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से शनि के वायुमंडल में प्रवेश करवाया गया तथा कुछ सेकंडों में ‘कासिनी’ नष्ट हो गया था| इस यान को जानबूझकर शनि के वायुमंडल में प्रवेश करवाया गया क्योंकि वैज्ञानिकों का मानना था कि ‘कासिनी’ में ईधन खत्म हो चुका है, अगर इस यान को ऐसे ही छोड़ दिया गया तो इस यान के शनि के चंद्रमा टाइटन या पॉलीडयूसेस से टकराने की आशंका है|