किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने रमनसैट 2 नामक छोटा उपग्रह लांच किया?
नासा
नासा ने हाल ही में सफलतापूर्वक रमनसैट 2 उपग्रह को लांच किया। इस छोटे उपग्रह को भारतीय विद्यार्थी आभास सिक्का द्वारा तैयार किया है। आभास ने इस उपग्रह को स्पेस इंडिया के साथ इंटर्नशिप के दौरान तैयार किया। इस उपग्रह में सूर्य तथा अन्तरिक्ष के विकिरण को मापने के लिए उपकरण लगे हुए हैं।