किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने ‘X-57 मैक्सवेल’ नामक इलेक्ट्रिक प्लेन लांच किया है?
नासा
हाल ही में अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने प्रथम प्रायोगिक इलेक्ट्रिक विमान का अनावरण किया, इस विमान को X-57 ‘मैक्सवेल’ नाम दिया गया है। X-57 ‘मैक्सवेल’ का निर्माण 2015 से किया जा रहा है। लगभग एक वर्ष बाद इस विमान को परीक्षण के लिए उड़ाया जायेगा। नासा ने 2020 के अंत तक इस विमान का परीक्षण करने का लक्ष्य रखा है।