किस उष्णकटिबंधीय तूफ़ान (tropical storm) को उर्सुला के नाम भी जाना जाता है?
उत्तर – फेनफोन तूफ़ान
हाल ही में फेनफोन तूफ़ान (Typhoon Phanfone) के कारण फिलीपींस में भारी तबाही हुई है, इस तूफान को उर्सुला नाम से भी जाना जाता है। इस तूफ़ान के कारण कई लोगों की मौत हुई और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।