किस केन्द्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लांच की है?
उत्तर – केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय
हाल ही में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को लांच किया है, इसे National Mission on Education through Information and Communication Technology (NMEICT) के तहत लांच किया गया है। राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग “उमंग” एप्प पर किया जा सकता है, यूजर www.ndl.gov.in अथवा एप्प के द्वारा पंजीकृत कर सकते हैं।