किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड के ब्रांड ‘अपना यूरिया-सोना उगले’ को लांच किया?
उत्तर – डी.वी. सदानंद गौड़ा
केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने हाल ही में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) के ब्रांड ‘अपना यूरिया-सोना उगले’ को लांच किया। HURL एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, इसे तीन सरकारी कंपनियों कोल इंडिया लिमिटेड, NTPC लिमिटेड और इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। HURL तीन बीमारू यूरिया प्लांट – गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), बरौनी (बिहार) और सिंदरी (झारखण्ड) को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य कर रहा है, इन प्लांट्स को फरवरी, 2021 में कमीशन किया जायेगा।