किस जहाज-निर्माण फर्म ने ‘वज्र’ नामक अपतटीय गश्ती जहाज का निर्माण किया, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था?
उत्तर – लार्सन एंड टुब्रो
27 फरवरी, 2020 को 6वें OPV (ऑफशोर पट्रोल वेसल) ‘वज्र’ को चेन्नई में लांच किया गया। इस OPV से 7,500 किलोमीटर लम्बी तट रेखा तथा 20 लाख वर्ग किलोमीटर एक्सक्लूसिव इकनोमिक जोन की सुरक्षा करने में आसानी होगी। इससे हिन्द महासागर में विश्व भर से परिवहन करने वाली लगभग एक लाख मर्चेंट शिप्स की सुरक्षा करने में भी सहायता मिलेगी। OPV का इस्तेमाल गश्त, सर्वेक्षण, तस्करी रोधी तथा आतंकवाद रोधी गतिविधियों से किया जा सकता है।