किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने ‘Women Entrepreneurship in India—Powering the economy with her’ रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – गूगल
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हाल ही में बेन एंड कंपनी के साथ मिलकर ने ‘Women Entrepreneurship in India—Powering the economy with her’ रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारतीय महिला उद्यमी 150-170 मिलियन नौकरियों का सृजन कर सकती हैं। देश में महिलाओं के स्वामित्व वाले 16 मिलियन उद्यमों से लगभग 27 मिलियन लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार मिलता है।