किस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने मर्चेंट्स के लिए असीमित भुगतान के लिए यूनिफाइड QR कोड लांच किया है?
उत्तर – पेटीएम
भारत की अग्रणी भुगतान कंपनी पेटीएम ने हाल ही में मर्चेंट्स के लिए आल-इन-वन QR कोड लांच किया है। इस QR कोड का इस्तेमाल करके मर्चेंट पेटीएम वॉलेट, रुपे और UPI बेस्ड पेमेंट्स के ज़रिये असीमित भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। कंपनी ने ‘पेटीएम बिसनेस खाता’ सेवा भी लांच की है, इसमें मर्चेंट अपने ग्राहकों की सभी ट्रांजेक्शन को डिजिटल स्वरूप में रख सकते हैं।