किस देश की क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप 2020 जीता?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
8 मार्च, 2020 को महिला T20 विश्व कप के फाइनल मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर टी-20 विश्व कप अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184 का विशालकाय स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने 75 और बेथ मूनी ने 78 रन की अति महत्वपूर्ण पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के विशाल अंतर ने इस मैच को जीतकर टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का खिताब दिया गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का खिताब दिया गया।