किस देश की प्रतिभागी ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता?
उत्तर – भारत
भारत की आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीता। वे पिछले 27 वर्षों में इस खिताब को जीतने वाली पहली एशियाई प्रतिभागी हैं। इसके अलावा उन्होंने “बेस्ट इन नेशनल कॉस्टयूम अवार्ड” तथा “बेस्ट इन स्पीच अवार्ड” भी जीता।