किस देश के वैज्ञानिकों ने पूर्ण रूप से रीसायकल किये जा सकने वाले प्लास्टिक “PDK” का निर्माण किया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका के उर्जा विभाग की लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी ने हाल ही में नयी पीढ़ी के प्लास्टिक का निर्माण किया है, इस प्लास्टिक को PDK (Poly Di-Ketoenamine) नाम दिया गया है। इस प्लास्टिक को किसी भी रंग, आकार तथा स्वरुप के नए पदार्थ में पूर्ण रूप से रीसायकल किया जा सकता है, रीसायकल किये जाने से प्लास्टिक की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती।