किस देश ने कोरोना वायरस के टीके के विकास के लिए 20 मिलियन पौंड प्रदान किये?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने कोरोना वायरस के टीके के विकास के लिए 20 मिलियन पौंड प्रदान किये हैं। यूनाइटेड किंगडम की यह सहायता राशि CEPI (the Coalition for Epidemic Preparedness Innovations) नामक वैश्विक संस्था को दी जायेगी। CEPI ने अगले 6-8 महीने में टीके का विकास करने का लक्ष्य रखा है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।