किस देश ने नाविकों के लिए फेशियल बायोमेट्रिक डाटा बेस्ड आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट जारी किया है?
उत्तर – भारत
भारत विश्व का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने नाविकों के लिए फेशियल बायोमेट्रिक डाटा बेस्ड आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट जारी किया है। इससे भारतीय नाविकों को आवाजाही में आसानी होगी तथा उन्हें नौकरी प्राप्त करने में भी सरलता होगी। यह बायोमेट्रिक डाटा बेस्ड आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट (BSID) स्मार्ट कार्ड के आकार का है, इसमें बायोमेट्रिक चिप लगी हुई है, इसमें माइक्रो प्रिंट्स/टेक्स्ट जैसे आधुनिक फीचर हैं।