किस देश में 21 दिसंबर को ‘नेशनल फ्लेशलाइट डे’ मनाया जाता है?
अमेरिका में 21 दिसंबर को ‘नेशनल फ्लेशलाइट डे’मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी घरों एवं वाहनों में फ्लेशलाइट रखना है| 21 दिसंबर को वर्ष के सबसे छोटे दिन के साथ जोड़ा गया है, क्योंकि रात लंबी होने के कारण कभी भी टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है। 1899 में पहले ड्राय सेल और छोटे बल्ब का आविष्कार किया गया था। उसी के बाद बैटरी पावर वाली टॉर्च तैयार की गई थी|