किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने ‘WTA होबार्ट इंटरनेशनल’ प्रतियोगिता में युगल वर्ग का खिताब जीता?
उत्तर – सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा ने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर WTA होबार्ट इंटरनेशनल ट्रॉफी में युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चीन की शुआई पेंग और शुआई झांग को फाइनल में 6-4, 6-4 से पराजित किया। गौरतलब है कि सानिया मिर्ज़ा ने दो वर्ष बाद वापसी की है।
एकल वर्ग में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना ने चीन की शुआई झांग को हराकर खिताब को अपने नाम किया।