किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने एकल वर्ग तथा युगल वर्ग में ITF थाईलैंड चैंपियनशिप का खिताब जीता?

उत्तर – अंकिता रैना

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एकल वर्ग तथा युगल वर्ग में ITF थाईलैंड चैंपियनशिप का खिताब जीता। एकल वर्ग ने उन्होंने फ्रांस की क्लो पैके को 6-3, 7-5 से हराया। बाद में उन्होंने नीदरलैंड्स की बिबियेन शूफ्स के साथ युगल वर्ग का खिताब भी जीता।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *