किस भारतीय पहलवान को AICS (All India Council of Sports) में शामिल किया गया है?
उत्तर – योगेश्वर दत्त
केन्द्रीय युवा मामले व खेल मंत्रालय ने हाल ही में AICS (All India Council of Sports) का पुनर्गठन किया है, इस संस्था के कार्यकाल को तीन वर्ष तक बढ़ा दिया गया है। वी.के. मल्होत्रा इस परिषद् के अध्यक्ष बने रहेंगे। इस परिषद् के सदस्यों की संख्या को 27 से घटाकर 18 कर दिया गया है। इस परिषद् के नए सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त, पैरालिम्पियन दीपा मलिक और पर्वतारोही बछेंद्री पाल हैं।