किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने ‘लाख की खेती’ को कृषि गतिविधि घोषित करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के वन विभाग के ‘लाख की खेती’ को कृषि गतिविधि घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसे जल्द ही कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। हजारों ‘लाख’ कीट मेजबान पेड़ों की शाखाओं का निवास करते हैं और लाख वर्णक का स्राव करते हैं। छत्तीसगढ़ देश में ‘लाख’ के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। इस कदम से लाख की खेती करने वाले किसानों की उत्पादकता और ऋण उपलब्धता बढ़ेगी।