किस मंदिर को “महान जीवित चोल मंदिर” के नाम से जाना जाता है?
बॄहदेश्वर मन्दिर को “महान जीवित चोल मंदिर” के नाम से जाना जाता है| यह मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में स्थित एक हिंदू मंदिर है| इस मंदिर का निर्माण 1003-1010 ई. के बीच चोल शासक राजाराज चोल प्रथम ने करवाया था। यह मंदिर अपने समय के विश्व के विशालतम संरचनाओं में गिना जाता था। इसके तेरह (13) मंजिले भवन (सभी हिंदू अधिस्थापनाओं में मंजिलो की संख्या विषम होती है।) की ऊंचाई लगभग 66 मीटर है। यह मंदिर भगवान शिव की आराधना को समर्पित है।